इटारसी। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध खनिज, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को जांच के दौरान इटारसी में डम्पर क्रमांक-एमपी 05 जी 8113 को गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन करने पर एवं डम्पर क्रमांक-एमपी 05 जी 7491 को मुरूम, मिट्टी खनिज का अवैध परिवहन करने पर जब्त कर थाना पथरोटा में पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है।
करवला घाट नर्मदापुरम से 01 ट्रैक्टर ट्राली रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना कोतवाली नर्मदापुरम की अभिरक्षा में दिया गया है एवं पिपरिया में 01 ट्रैक्टर ट्राली रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना मंगलवारा पिपरिया की अभिरक्षा में दिया गया है। उक्त कार्यवाहियों में जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात नर्मदापुरम संतोष मिश्रा, खनि अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, नर्मदापुरम निरीक्षक उषा मरावी एवं हेमन्त राज, सिपाही खनिज शाखा नर्मदापुरम तथा होमगार्ड एवं पुलिस बल उपस्थित रहा। उक्त जब्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जाएगी।