मंत्री सारंग ने किया स्थल निरीक्षण
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत (Bhopal Gas Tragedy Relief) एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Minister Vishwas Kailash Sarang) ने हमीदिया अस्पताल परिसर में बनने वाले 20 बिस्तरों के कोविड बलून अस्पताल के लिए जगह का अवलोकन किया। उन्होंने कोविड डैडिकेटेड वार्ड (Covid Dedicated Ward) का निरीक्षण भी किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मरीजों का हालचाल भी जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में मनोबल बनाये रखना बेहद जरूरी है। मरीजों और हॉस्पिटल स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया जा रहा है। मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना नियंत्रण के साथ व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री सारंग ने कहा कि किसी मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का आईसीयू चलाना अपने आप में बड़ा संकल्प था। लेकिन डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों की मेहनत से हम 300 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड सुचारू रूप से चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमीदिया अस्पताल में कुल 650 बिस्तर चला रहे हैं।
मंत्री सारंग ने बताया कि आज एक निर्णय लिया है, जो मरीज बहुत ज्यादा बीमार हैं, उन्हें भोजन करवाने के लिए हम कुछ स्टाफ अपॉइंट करने जा रहें है, जिससे मरीजों को समय पर और ठीक से भोजन मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी अस्पताल में भर्ती मरीजों की उनके परिजनों से टैब के माध्यम से वीडियो कॉलिंग करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि एक साथ सभी की Zoom Meeting करवाने की भी व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है।