तवा बांध में निर्धारित लेबल से अब भी है बीस फुट दूर
इटारसी। तवा बांध (TawaDam) पिछले वर्ष के मुकाबले 2 अगस्त को, यानी आज 20 फुट अधिक भर चुका है। पिछले वर्ष 2 अगस्त तक तवा बांध में 1129.60 फुट पानी था, जबकि इस वर्ष आज सुबह 6 बजे इसमें जलभराव 1149.60 फुट हो चुका है। बांध प्रबंधन के अनुसार बांध इसकी क्षमता का 56 प्रतिशत भर चुका है। हालांकि अब भी यह गवर्निंग लेबल से काफी दूर है।
गौरतलब है कि 31 जुलाई तक तवा बांध में 1158 फुट जलस्तर निर्धारित है, वर्तमान में बांध में जुलाई के गवर्निंग लेबल (Governing Label) तक पहुंचने में करीब 8 फुट पानी चाहिए था और अब तो अगस्त (August) का माह लग गया। अब गवर्निंग लेबल भी बदल गया है। अब 15 अगस्त तक बांध में 1160 फुट पानी चाहिए है। यानी आगामी पंद्रह दिन में बांध में करीब बीस फुट पानी चाहिए। बारिश का ऐसा दौर जो वर्तमान में चल रहा है, उससे यह जलस्तर पानी मुश्किल होगा, क्योंकि बांध में जलभराव बढ़ाने के लिए पहाड़ों पर, पचमढ़ी (Pachmarhi) , बैतूल ( Betul) में तेज बारिश होना चाहिए।
वर्तमान के हालात पर नजर डालें तो बांध में अभी पानी आने का सिलसिला धीमा है। रविवार की रात 8 बजे बांध में 1149.30 था जो रात 10 बजे 1149.40 हुआ। यानी दो घंटे में एक इंच पानी बढ़ा तो आज सुबह 6 बजे जलस्तर 1149.60 था। इस मान से बांध में बीते 8 घंटे में केवल दो इंच पानी बढ़ा है। यदि बारिश के यही हाल रहे और पानी नहीं आया तो 15 अगस्त का गवर्निंग लेबल पाना भी मुश्किल हो जाएगा। बांध में निर्धारित जलस्तर बने, इसके लिए अभी तेज बारिश की दरकार है।
पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फुट ज्यादा पानी आया


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







