साप्ताहिक कार्यक्रम में पहले दिन 20 किलो खिचड़ी वितरित

इटारसी। आज रविवार से तरुण अग्रवाल मण्डल (Tarun Agrawal Mandal) के तत्वावधान में जरूरतमंदों को 20 किलो स्वादिष्ट खिचड़ी वितरण से पीडि़त मानवता की सेवा का एक सेवा प्रकल्प प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस उत्तमचंद अग्रवाल की पुण्य स्मृति में कमल अग्रवाल के सौजन्य से वितरण हुआ व उन्होंने जब भी जरूरत होगी सौजन्य करने की घोषणा की। इस अवसर पर मिश्रीलाल रामजीलाल अग्रवाल, प्रशांत बजरंगलाल अग्रवाल व अतुल अग्रवाल ने 5-5 रविवार की व अभिषेक अग्रवाल ने 2 रविवार की सेवा का सौजन्य करने की घोषणा भी की। प्रारंभ श्री अग्रसेन महाराज के पूजन अर्चन से हुआ। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल (Mandal President Gulabchand Agrawal), सचिव राजेन्द्र अग्रवाल भौंरा वाले (Secretary Rajendra Agarwal), उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Vice President Deepak Harinarayan Agrawal), अतुल अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल लालाजी, कार्यकारणी सदस्य प्रशांत अग्रवाल, अनिल मित्तल, मनीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, विजय अग्रवाल आदि अग्रबन्धु उपस्थित थे।