Corona Update : आज मिले 20 मरीज
20 patients of corona found today

Corona Update : आज मिले 20 मरीज

इटारसी। शहर में आज कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) से संक्रमित 20 मरीज सामने आए हैं आज 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं आज पॉजिटिव (Corona positive) आए मरीजों की संख्या को मिलाकर अब तक 325 मरीज हो चुके हैं जिनमें से 201 प्रकरण एक्टिव हैं अब तक 122 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं आज 13 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 10 मरीज इटारसी से बाहर इलाज करा रहे हैं आज तक होम क्वारंटाइन (Home quarantine) मरीजों की संख्या 188 है। आज अस्पताल में 157 मरीजों का सैंपल लिया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: