जिले में 9 जून तक 2,03,043 नागरिकों का हुआ वैक्सीनेशन

जिले में 9 जून तक 2,03,043 नागरिकों का हुआ वैक्सीनेशन

होशंगाबाद। जिले में अभियान के रूप में कोविड वैक्सीनेशन कार्य तेजी से जारी हैं। जिले में अभी तक 2,03,043 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा वैक्सीनेशन कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाने और इन केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सकें।
कलेक्टर सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वैक्सीन के एक – एक डोज का उपयोग किया जाए , वैक्सीन का एक भी डोज व्यर्थ न हो , इसका विशेष ध्यान रखें। इसके परिणाम स्वरूप जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की गई हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड (District Immunization Officer Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि जिले में अब तक 1928 सत्र लगवाएं जा चुके हैं, उच्च जोखिम वाले समूह नागरिकों का टीकाकरण जारी है , कुल 2,03,043 नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाएं गए है, जिनमें 1,71,064 नागरिकों को प्रथम डोज एवं 31979 को सेकंड डोज़ लगे हैं।
विभाग द्वारा वर्क प्लेस टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इंडियन ऑयल डिपो इटारसी के 200, रेलवे स्टाफ होशंगाबाद के 289 , एमपीईबी रसूलिया में 360, रेलवे अस्पताल न्यू यार्ड इटारसी में 1340 , सेंट्रल बैंक होशंगाबाद में 250, हाउसिंग बोर्ड होशंगाबाद में 599, वर्क प्लेस इटारसी में 200, वर्क प्लेस जनपद पंचायत पिपरिया में 200 एवम वर्क प्लेस कोर्ट होशंगाबाद तथा सिवनीमालवा में 400 कर्मचारियों अधिकारियों को सेंट्रल जेल होशंगाबाद में 180 बन्दियों को टीका लगाये जा चुके एवं टीकाकरण कार्य निरन्तर तेजी से जारी है।

उच्च जोखिम समूह का टीकाकरण जारी
जिले में उच्च जोखिम समूह के लिए एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में टीकाकरण कार्य सतत जारी हैं। उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेता, सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पम्प स्टॉफ, घर के काम करने वाली महिलाएं, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी, गल्ला मण्डी के विक्रेता, हाथ ठेला वाले, दूधवाले, वाहन चालक, साईट मजदूर, मॉल, होटल, रेस्टारेंट में कार्यरत स्टॉफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स, सुरक्षा गार्ड, हेयर सेलून वर्कर शामिल है।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलीनी गौड ने बताया कि अभी तक 2340 उच्च जोखिम समूह का टीकाकरण किया जा चुका हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!