इटारसी। बुधवार को शहर में 21 कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) मरीज मिले हैं। इन सभी को होम आइसोलेट(Home isolate) किया गया है। सिविल अस्पताल(Civil hospital) से मिली जानकारी के अनुसार आज गणेश नगर कॉलोनी, मालवीय गंज, एलकेजी कॉलोनी, तवा कॉलोनी, दीवान कॉलोनी, दसवीं लाइन, नई गरीबी लाइन, इंदिरा कॉलोनी, सूरज गंज, नवमी लाइन, देशबंधुपुरा, सोनासांवरी, पथरोटा, पुरानी इटारसी, कृष्णा विहार कॉलोनी सहित राजेंद्रपुरा में मरीज मिले हैं। आज अस्पताल में 100 सैंपल(Sample) एकत्र किए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।
कहां कितने मरीज
गणेश नगर काॅलोनी मालवीय गंज-2
एलकेजी काॅलोनी-2
तवा काॅलोनी-1
छीवान काॅलोनी-3
सुरजगंज-1
देशबंधुपुरा-3
9वी लाइन-1
सेनासावरी-1
पथरौटा ग्राम-1
10वीं लाइन-1
न्यू गरीबी लाइन-1
प् पुरानी इटारसी-1
राजेन्द्रपुरा-1
कृष्ण विहार काॅलोनी-1
इंद्रा काॅलोनी-1
यह बने कंटेनमेंट जोन(Containment Zone)
न्यास कॉलोनी, पीपल मोहल्ला, बारह बंगला, गांधी नगर, सूरज गंज, खेड़ा इटारसी, सिंधी कॉलोनी, देशबन्धु पूरा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इंद्रा नगर न्यू यार्ड, चुस्तिया नगर नाला मोहल्ला, पत्ती बाजार, ग्राम भरगदा को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया।