इटारसी। मप्र अग्रवाल महासभा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 2023 भोपाल के बैरागढ़ रोड पर स्थित फाच्र्यूून गार्डन एंड रिसार्ट में 14-15 और 16 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा।
संगठन के नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में तीन दिन भोजन व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी तथा मांग होने पर आवास की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के सदस्यगण परिचय सम्मेलन के फार्म एवं अन्य जानकारी 98260 46349 पर उनसे प्राप्त कर सकते हैं।
परिचय सम्मेलन में तीन दिन के भोजन की निशुल्क व्यवस्था और आवास व्यवस्था ऑन डिमांड की गई है। उन्होंने सभी अग्रवाल सदस्यों ने अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार के विवाह योग्य प्रत्याशी का फार्म भरकर परिचय सम्मेलन में पधारकर उसका लाभ उठाएं।