इटारसी। चैत्र शुक्ल त्रयोदशी रविवार 21 अप्रैल 2024 को चौरिया कुर्मी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में हल्दी चंदन और मेहंदी के लैप से सजे समाज के 23 नवयुगल जोड़े परिणय बंधन में बंधे। प्रिंस गार्डन धौखेड़ा रोड से दूल्हों की सामूहिक बारात प्रारंभ हुई जो कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण पहुंची। यहां समाज की ओर से बारात की अगवानी की गई।
पाणिग्रहण संस्कार में पं. मुरारी उपाध्याय एवं रवि के नेतृत्व में 25 विद्वान ब्राह्मणों ने हजारों की उपस्थिति में 23 नवयुगल युगल जोड़ों का विवाह किया। इस दौरान समाज के चंद्र गोपाल मलैया सहित अनेक दानदाता परिवारों ने वर वधू को उपहार के रूप में गृहस्थी का सामान भेंट किया। शाम 4 बजे से जयमाला
कार्यक्रम में नवयुगल ने एक दूसरे के गले में माला डालकर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। संगठन की ओर से भी सभी जोड़ों को उपहार सामग्री बड़ी मात्रा में भेंट की गई। संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने सभी सामाजिक सदस्यों, दानदाता, नगर प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं कृषि उपज मंडी समिति का आभार व्यक्त किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन दो दिवसीय था।