इटारसी। जिला पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरन सिंह के निर्देश पर गुरूवार रात सिटी पुलिस द्वारा काम्बिंग गश्त चलाई गई।
इस अभियान में सिटी पुलिस द्वारा 10 स्थाई वारंट, 13 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 23 वारंट तामील किए गए। टीआइ गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि निगरानी एवं गुंडा बदमाश की भी चैकिंग की गई।