---Advertisement---

जीरो वेस्‍ट थीम पर आधारित सामूहिक विवाह में 24 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

By
On:
Follow Us

-वर-वधु को आठवां वचन स्‍वच्‍छता में भागीदारी और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ख़तम करने का दिलाया
-वर-वधु ने स्‍वच्‍छता का संकल्प लिया

इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी में आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (mukhyamantri Kanyadan Yojana) के तहत कलेक्टर नीरज सिंह के मार्गदर्शन में 24 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

इस योजना के तहत 24 वर वधु को आशीर्वाद के अलावा उनके घर गृहस्‍थी की सामग्री और प्रत्येक वधु को 49 हज़ार रूपए बैंक खाते में प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह (mukhyamantri Kanyadan Yojana) जाने के लिए भव्य पंडाल और सुंदर डेकोरेशन भी किया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के वृंदावन गार्डन न्‍यास कॉलोनी में किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, मप्र तैराकी संघ अध्‍यक्ष पीयूष शर्मा, नगरपालिका परिषद अध्‍यक्ष पंकज चौरे, श्रीमती निधि पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नगरपालिका उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया,नाजीया बेग, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्‍वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, राजेश्री रमेश धूरिया, सीमा भदौरिया, वंदना ओझा, पार्षद प्रतिनिधि मनीष चौधरी, रमेश धूरिया, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, उपाध्‍यक्ष शैलेंद्र दुबे, अधिकारियों में एई मीनाक्षी चौधरी, सोनिका अग्रवाल, आदित्‍य पांडे, स्‍वच्‍छता निरीक्षक आरके तिवारी, कन्‍यादान विवाह योजना प्रभारी सतीश मिश्रा, संजय सोहनी, राजेंद्र मालवीय, राजेश शर्मा,कमलकांत बढगोती, जगदीश पटेल सहित अन्‍य मौजूद थे।

इस दौरान नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि कन्यादान हमेशा से ही महादान और यज्ञ माना जाता रहा है। न केवल कन्यादान करने वाला बल्कि, इस अवसर पर मौजूद रहने वाला व्यक्ति भाग्यशाली कहलाता है। हमेशा से लड़की का विवाह न केवल परिवार की, ग्राम की, बल्कि शहर की चिंता रही है।

इसी चिंता को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपनी चिंता बनाया और इस कन्यादान योजना की शुरुआत की। श्री पंकज चौरे ने कहा की ऐसे गरीब माता-पिता जो अपने कन्याओं का विवाह कराने में असमर्थ है उनकी शादी इस मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कराई जा रही है।  

कन्‍याओं को उपहार में मिली सामग्री

नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे अच्‍छा यह रहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली 49 हजार रुपये की राशि को तत्‍काल बैंक खाते में ट्रांसफर करने की व्‍यवस्‍था की गई तो इसके अलावा नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारियों, शहर के समाजसेवी नागरिकों, संस्‍थाओं, जनप्रतिनिधियों ने भी सभी जोडों को उपहार प्रदान किए।  

कन्‍याओं को नगरपालिका परिषद की ओर से कुकर और मिक्‍सी, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले की ओर से वधु को साडी, विदाई में लड्डू और नमकीन, नगरपालिका कर्मचारियों की ओर से स्‍टील के डिब्‍बे का सेट, पार्षद धर्मदास मिहानी की ओर से दुल्‍हन के लिए हाथ घडी, बचपन प्‍ले स्‍कूल के संचालक दीपक दुगाया की ओर से 7 बर्तन ग्‍लास स्‍टील की ट्रे के साथ,

कन्‍हैयालाल गुरयानी की ओर से 5 बर्तन, प्‍लेटिनम रिसोर्ट के संचालक रोहित बावेजा की ओर से हॉट पोर्ट व बाउल सेट, न्‍यूज वेबसाइट नर्मदांचल की ओर से दीवार घडी, हिमांशु अग्रवाल की ओर से वाउल सेट, शिरिष कोठारी शुभालय ग्रीन सिटी की ओर से दीवार घडी और रोटरी क्‍लब की ओर से सत्‍यम अग्रवाल, निपुण गोठी ने एक-एक सूटकेस दुल्‍हन को प्रदान किए गए।

जीरो वेस्‍ट था इवेंट

नगरपालिका परिषद इटारसी ने पूरा कन्‍या विवाह योजना का इवेंट जीरो वेस्‍ट थीम पर किया। यहां पर कोई भी सामग्री प्‍लास्टिक की उपयोग नहीं की गई। भोजन के लिए जो स्‍टॉल लगे थे, उसके प्‍लेट, क्रांकरी, पानी पीने के लिए डिस्‍पोजल की जगह स्‍टील के ग्‍लास का उपयोग किया गया।

थैले को किया प्रमोट

नगरपालिका ने इस सामूहिक विवाह के अवसर पर थैले को प्रमोट किया। वर- वधु को उपहार में दी गई सामग्री को नगरपालिका द्वारा स्‍वच्‍छता का संदेश प्रकाशित थैले में रखकर दिया गया। मौजूद जनप्रतिनिधियों ने यहां स्‍वच्‍छता का संदेश दिया। सभी अतिथियों को नगरपालिका यह थैले प्रदान किए।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!