18 प्लस आयु वर्ग के 2490 नागरिकों ने लगवाया टीका

होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए निर्देशानुसार शनिवार को 18 प्लस आयु वाले नागरिकों के लिए विशेष कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए जिसमें 2490 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने बताया कि 23 मई को जिले की 10 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। कोविड19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 से 44 वर्ष उम्र के हितग्राही जिसमें होशंगाबाद में 500 एवं इटारसी में 400 सिवनी मालवा 390 , सोहागपुर में 300 ,पिपरिया में 300 ,बाबई में 200 ,डोलरिया में 100, बनखेडी 200 एवम शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय सुखतवा में 100 नागरिकों इस तरह 2490 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।
CATEGORIES Sport Stories