कल श्रीराम-जानकी मंदिर में लगेगा 25 किलो पीतल का कलश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 500 वर्षों की मेहनत और संघर्ष के परिणाम स्वरुप अयोध्या में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। पुरानी इटारसी स्थित श्री राम जानकी मंदिर सोमवार बाजार में नया राम मंदिर बन चुका है। 22 जनवरी को मंदिर पर 25 किलो पीतल का कलश लगेगा। इस अवसर पर कलश पूजन का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी रखा गया है। मंदिर में भव्य सजावट के साथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नीलेश चौधरी, मुन्नालाल महतो, रवि जायसवाल, शिवनारायण चौधरी, संजय शुक्ला, मनोज राय, पार्षद जिमी कैथवास एवं समिति के सभी सदस्यों ने नागरिकों से इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!