- – भारत सहित बांग्लादेश एवं श्रीलंका के प्रतिभागी भी हुए शामिल
- – नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया शुभारंभ
नर्मदापुरम। भारत स्काउट और गाइड (Bharat Scouts and Guides) के राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी (National Adventure Institute Pachmarhi) द्वारा 25 वे इंटरनेशनल एडवेंचर प्रोग्राम (International Adventure Programme) का आयोजन 2 फरवरी से 8 फरवरी तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Narmadapuram Collector Ms. Sonia Meena) ने शुक्रवार को एडवेंचर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर स्काउट एंड लीडर प्रोग्राम एसएस राय (Deputy Director Scout and Leader Program SS Rai), एसडीएम संतोष कुमार तिवारी (SDM Santosh Kumar Tiwari), बिल्किस शेख (Bilkis Shaikh), प्रबंधक अरुण चन्द्र पतार (Manager Arun Chandra Patar), अकाउंट ऑफिसर साजिद मोहम्मद (Account Officer Sajid Mohammed) सहित भारत (India) सहित श्रीलंका (Sri Lanka) एवं बांग्लादेश (bangladesh) के प्रतिभागी की उपस्थित रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम में विभिन्न देशों से आए प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इस सात दिवसीय एडवेंचर प्रोग्राम में विभिन्न रोमांचकारी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग जिपलाइन, ट्रैकिंग, कैंपफायर आदि गतिविधियां आयोजित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि भारत स्काउट्स और गाइड्स का राष्ट्रीय साहसिक संस्थान, पचमढ़ी युवाओं के बीच साहसिक कार्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान द्वारा नियमित रूप से साहसिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसने न केवल भारत स्काउट्स और गाइड के सदस्यों के लिए बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में गैर-वर्दीधारी युवाओं के लिए भी साहसिक गतिविधियों के माध्यम से प्रकृति का आनंद लेने के रास्ते खोले हैं।
अब तक देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से 1 लाख से अधिक युवा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम का आनंद ले चुके हैं। पचमढ़ी घाटी चारों ओर से पहाडिय़ों से समृद्ध है और पश्चिमी क्षितिज पर चौरागढ़, महादेव और धूपगढ़ की ऊंची चोटियां हैं। यहां कई झरने, झरने और नदियां हैं जो इन पहाडिय़ों से निकलती हैं और घाटी के पार निचली ढलानों तक बहती हैं और गहरी घाटियों और खड्डों का नजारा बनाती हैं। पचमढ़ी अपनी लंबी पैदल यात्रा, चढ़ाई के लिए जाना जाता है और इसे ट्रेकर्स पैराडाइज के नाम से भी जाना जाता है। दर्शनीय आनंद के साथ साहसिक कार्य पचमढ़ी का हिल रिसॉर्ट सतपुड़ा की रानी एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है। पचमढ़ी की बेहतरीन प्राकृतिक सुंदरता शानदार झरनों से भरपूर है।
बी- फॉल, डचेस फॉल, सिल्वर फॉल; पचमढ़ी झील, अप्सरा विहार जैसे फर्ऩ किनारे वाले वन पूल, हांडी खोह, प्रियदर्शिनी, लोट श्रंग, राजेंद्रगिरि, पचमढ़ी गार्डन, इको पॉइंट, रीच गढ़ आदि जैसे लुभावने दृश्यों के दृश्य के साथ सुविधाजनक स्थान। यहां बढिय़ा वनस्पति और जीव-जंतु और सघनता है चारों ओर सतपुड़ा के जंगल। महादेव, गुप्त महादेव और जटा शंकर में भगवान शिव के गुफा मंदिर देश और विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। कुछ और अतिरिक्त आकर्षण बौद्ध मूल की रॉक कट गुफाएं हैं जिन्हें पांडव गुफाओं के नाम से जाना जाता है; चौरागढ़ मंदिर अपने असंख्य त्रिशूलों, धूपगढ़ में सूर्योदय और सूर्यास्त बिंदु आदि के लिए प्रसिद्ध है। प्रतिभागी दर्शनीय स्थलों के साथ साहसिक गतिविधियों का भी आनंद उठा सकेंगे।