इटारसी। रविवार को शहर के वरिष्ठ नागरिक मंच ने पत्रकार भवन में प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित की। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों ने शहर के 26 विद्यार्थियों को एक-एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति वितरित की गई है। मंच के सदस्य जेपी चिमानिया ने बताया कि रविवार को आयोजित छात्रवृत्ति कार्यक्रम में मंच के द्वारा 26 विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इस दौरान मंच के अध्यक्ष टीआर चोलकर, सचिव अशोक सक्सेना, आरबी चौरे, उषा चिमानिया, सीब्ही काब्जा, सतीश गोठी, एपी मेहतो, एससी जोशी, एमके नायडू, बीबी नायडू, व्ही के राठी, एमएस राजपूत व जीपी दीक्षित सहित अन्य उपस्थित थे।