इटारसी। मध्यप्रदेश फुटबाल संघ के तत्वावधान में जूनियर बालिका अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता भोपाल जिला फुटबाल संघ द्वारा 27 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाडिय़ों को 19 अगस्त तक संपर्क करना होगा।
होशंगाबाद जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक कुमार परदेशी ने बताया कि संघ के समस्त सचिवों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों को 19 अगस्त तक एसपीएम होशंगाबाद में नीरज राय 9907225992 और इटारसी में जितेन्द्र रायकवार 8982344032 से संपर्क करना होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चयन प्रक्रिया एसपीएम कामगार कल्याण मैदान होशंगाबाद में होगी।