27 हजार की अवैध शराब जब्त
इटारसी। सिटी पुलिस ने धौंखेड़ा रोड स्थित प्रिंस मैरिज गार्डन के सामने से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 27 हजार रुपए की अवैध देसी शराब के 450 पाव जब्त किये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रिंस मैरिज गार्डन के सामने धौंखेड़ा रोड से राजेश मराठा पिता लक्ष्मी मराठा निवासी मालवीयगंज को गिरफ्तार करके उसके पास से 450 पाव देसी अवैध मदिरा जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 27 हजार रुपए बतायी जा रही है।
TAGS Hot News