27 हजार रुपए की खातिर महिला ने की युवक की हत्या (Murder)

पिपरिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र वार्ड पिपरिया (Pipariya) निवासी रामेश्वर प्रसाद (Rameshwar Prasad) पिता शंकरलाल रघुवंशी 55 वर्ष ने जानकारी दी कि 11 एवं 12 जुलाई की दरम्यानी रात करीब 2 बजे उसके बेटे की नशे के इंजेक्शन के कारण अस्पताल में मृत्यु हो गयी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल में संपर्क किया और मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में पाया कि राजेश रघुवंशी (Rajesh Raghuwanshi) नामक युवक अपने मित्र राजा वंशकार (Raja Vanshkar) के साथ बाड़ी बकतरा गया था। वापस आते वक्त बरेली में राजेश के दोस्त शेरू उर्फ अहतराम अली पिता सैयद इसरार अली 34 वर्ष, निवासी मंडी मोहल्ला बरेली, आमिर अली पिता सैयद ताहिर अली 27 वर्ष निवासी मंडी मोहल्ला बरेली और उषा कहार पति मुन्नालाल कहार 45 वर्ष, निवासी जलाधारा कालोनी से मिला। शेरू व आमिर ने राजेश को शराब पिलायी व छोडऩे पिपरिया आये। शेरू का संपर्क उषा कहार से था जिसने उषा को बताया कि राजेश के पास 27000 रुपए रखे हैं। पैसों के लालच में उषा ने शेरू व आमिर को नशीला पदार्थ दिया जिसका इंजेक्शन के रूप में उपयोग करके शेरू ने पैसों व मोबाइल के लालच में नशीले पदार्थ का ज्यादा डोज देकर जबरदस्ती इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन के प्रभाव से राजू उर्फ राजेश रघुवंशी की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये और शेरू व उषा कहार को गिरफ्तार कर लिया। अभी मोबाइल व पैसे लेकर भागा आरोपी आमिर फरार है।