इटारसी। प्रतियोगिता के दूसरे दिवस U-14 वर्ग मे आज का पहला मैच मेजबान टीम केन्द्रीय विद्यालय सीपीई इटारसी और के.वि अम्बाह के मध्य खेला गया, जिसमे सीपीई इटारसी ने 42 पॉइंट अर्जित से जीत दर्ज की। दूसरे मैच मे के.वि. होशंगाबाद ने के.वि. खरगोन को 9 के मुक़ाबले 29 पॉइंट से हराया। तीसरे मैच मे भिंड ने कसरावद को 05 के मुक़ाबले 28 पॉइंट से हराया। चौथे मैच मे सीपीई इटारसी ने होशंगाबाद को 12 के मुक़ाबले 43 पॉइंट से हराया। इस प्रकार सीपीई इटारसी, खरगोन, भिंड, अम्बाह ने सेमीफ़ाइनल मे अपनी जगह बनाई।
प्रतियोगिता के दूसरे दिवस U-17 वर्ग का पहला क्वार्टर फ़ाइनल मैच न 2 इंदौर और सीपीई इटारसी के मध्य खेला गया , जिसमे न 2 इंदौर ने सीपीई इटारसी को 19 के मुक़ाबले 47 पॉइंट से हराया। दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल मैच मे खरगोन ने भिंड को 14 के मुक़ाबले 41 पॉइंट से हराया। तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल मे रतलाम ने गेल गुना को 26 के मुक़ाबले 36 पॉइंट से हराया। चौथे क्वार्टर फ़ाइनल मैच मे होशंगाबाद मे रतलाम को 14 के मुक़ाबले 40 पॉइंट से हराया। इस प्रकार न. 2 इंदौर , खरगोन , होशंगाबाद और रतलाम ने सेमी फ़ाइनल मे अपना स्थान सुरक्षित किया।
यू-17 के पहले सेमीफाइनल में नं 2 इंदौर ने खरगोन को 33 के मुक़ाबले 78 पॉइंट से मैच जीतकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच मे होशंगाबाद ने रतलाम को 28 के मुक़ाबले 40 पॉइंट से पराजित कर फाइनल मे अपना स्थान सुरक्षित किया। इसी प्रकार यू-14 के पहले सेमीफाइनल मे मेजबान सीपीई इटारसी ने खरगोन को 13 के मुक़ाबले 59 पॉइंट से पराजित कर फाइनल मे अपनी जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल मैच मे अम्बाह ने भिंड को 27 के मुक़ाबले 56 पॉइंट से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। कल 27 को प्रातः 08 बजे प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के फाइनल मैच खेले जाएंगे।
उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के खेल प्रभारी ललित कुमार पवार ने देते हुये बताया की विद्यालय के प्राचार्य आरके रुद्र के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।