28 भर्ती, 13 आइसोलेशन में, कोविड वार्ड में 15

Poonam Soni

Dr RB Agrawal
इटारसी। शहर में कोरोना (Corona) की स्थिति गंभीर हो चली है। आज 25 मरीज पॉजिटिव आये हैं, इनमें आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance factory) के मरीज भी शामिल हैं। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में 28 मरीज भर्ती हैं, जो कोविड वार्ड में 15 और आईसोलेशन में 13 हैं। आज 65 सेंपल एकत्र किये गये हैं।

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के प्रभारी अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent-in-charge Dr. RK Chaudhary) ने बताया कि आज आर्डनेंस फैक्ट्री के मरीज मिलाकर 25 पॉजिटिव संख्या है। 65 सेंपल एकत्र किये हैं जबकि 981 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
ये हैं हालात
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में कोविड वार्ड में कुल 18 बिस्तर हैं जिनमें 15 मरीज भर्ती हैं, जबकि नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर (Nursing Training Center) में बने आईसोलेशन वार्ड में 15 बिस्तर हैं जिनमें से 13 भरे हुए हैं। अस्पताल में फिलहाल ऑक्सीजन की सप्लाई पर्याप्त है, अभी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!