सारणी। लोनिया पंचायत के अंतर्गत गांव का एक 35 वर्षीय युवक हाईटेंशन केबल के नीचे काम कर रहा था कि इंसुलेशन में करंट आ जाने के कारण मजदूर की मौत बुधवार 2:30 बजे के लगभग हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए। ग्रामीणों ने ठेकेदार से तत्काल 50 हजार की मांग और प्रशासनिक मदद की मांग की है जिससे पर ठेकेदार घनश्याम भारती ने नगद राशि देने से इंकार कर दिया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों भड़क उठे। और उन्होंने दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक बैतूल परासिया मार्ग को जाम कर दिया घटना की जानकारी घोड़ाडोंगरी तहसीलदार शर्मा और सारणी एसडीओ पी पंकज दीक्षित को लगते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। लगभग 7:30 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण माने है तब जाकर एसडीओ पी लोनिया पंचायत से सारणी के लिए रवाना हुए हैं। उनके दूरभाष पर उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन से चर्चा नहीं हो पाई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!