284 नागरिकों का हुआ टीकाकरण
होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 टीकाकरण अभियान सतत जारी है, जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है।
कोविड 19 वैक्सीनेशन के तहत 6 नवम्बर शनिवार को 17 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 प्लस आयु के 284 नागरिकों को कोविड वेक्सीन के डोज लगाएं गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में 76, बाबई में 8, इटारसी में 119, पिपरिया में 44, सोहागपुर में 16, बनखेड़ी में 13, सुखतवा में 8 इस प्रकार कुल 284 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।
CATEGORIES Sport Stories