
29 मार्च को मनेगी निषादराज जयंती
इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन के तत्वावधान में समाज का होली मिलन समारोह रविवार को ईश्वर रेस्टोरेंट में समाज के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में मना। निषादराज महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम के संचालक मोहन रायकवार ने 29 मार्च को निषादराज जयंती समारोह की सभी की सहमति और सुझाव लेकर रूपरेखा तैयार की। जयंती पर कलश शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया।
बैठक में नगर कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए युवा अध्यक्ष रोहित रायकवार ने अजय रायकवार को महामंत्री, सोनू रायकवार खेल संगठक, संजय, प्रहलाद केवट सह मीडिया प्रभारी एवं लक्ष्मीनारायण की सचिव पद पर नियुक्ति की। समाज के अध्यक्ष हेमराज रायकवार, अशोक टेलर, दुर्गाप्रसाद रायकवार, कैलाश रायकवार ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष, हरिओम, महेश, तुलसीराम, अक्कू, सोनू, रजत, प्रहलाद, अजय की विशेष भूमिका रही। मीडिया प्रभारी अनिल रायकवार ने सभी का आभार माना।