29 सितंबर को खुलेगी कृषि उपज मंडी

इटारसी।28 सितंबर को भारत बंद के दौरान कृषि उपज मंडी में कारोबार नहीं होगा। दि इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसियेशन ने मंडी सचिव के नाम एक पत्र दिया है जिसमें बताया है कि 28 सितंबर को भारत बंद के दौरान मंडी में भी व्यापारी अनाज खरीदी का कार्य नहीं करेंगे।
संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों की राष्ट्रीय संस्था कैट ने एफडीआई के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद का इटारसी ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन ने भी समर्थन किया है। इधर मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने कहा कि किसान 28 सितंबर को अपनी उपज लेकर मंडी में नहीं आएं, लेकिन 29 सितंबर को मंडी में कार्य विधिवत चलेगा, अत: व्यापारी 29 सितंबर को अपनी उपज लेकर मंडी में अवश्य आएं साथ ही जिन लोगों ने कृषक विपणन योजना अंतर्गत कूपन प्राप्त किए हैं, उनको भी 29 को उपस्थित होने का आग्रह मंडी अध्यक्ष श्री तोमर ने किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!