नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के पत्र 20 सितंबर 24 को स्कूल में निर्धारित संख्या से अधिक जो शिक्षक पदस्थ थे, ऐसे हायर सैकंड्री एवं हाई स्कूल में कार्यरत अतिशेष व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों में से 26 शिक्षकों के द्वारा अग्यावेदन दिये थे जिनमें से 15 के दावा मान्य एवं 11 के 21 सितंबर 2024 को अमान्य किये गये। इसके लिये जिला शिक्षा अधिकारी और उनके कार्यालय की टीम को रात्रि 1 बजे कार्य करना पड़ा।
आज 22 सितंबर 2024 को शासकीय एसएनजी उमावि नर्मदापुरम में 29 अतिशेष व्याख्यात उमाशि की काउसंलिग की गई जिन्होंने उपस्थित होकर शालाओं का चयन किया। इसके अतिरिक्त संचालनालय के निर्देशानुसार 23 सितंबर 2024 को भी सीएम राइज, मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल में अचयनित, पूर्व काउसंलिग में असहमत या अनुपस्थित रहे। उक्त तथा अन्य सभी स्कूलों के अतिशेष सहायक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक के अचयनित, पूर्व काउसंलिग में असहमत या अनुपस्थित रहे शिक्षको की पुन: अंतिम बार एक और अवसर देते हुये काउसंलिग एसएनजी स्कूल नर्मदापुरम में आयोजित है, जिसमें संबधित शिक्षक उपस्थित होकर सहभागिता करे अन्यथा अगामी माह का वेतन संचालनालय से बंद हो सकता है।