रोजगार मेले में 298 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन

जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित
होशंगाबाद। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान (Self-sufficient Madhya Pradesh campaign) के तहत शुक्रवार को नर्मदा महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 19 विभिन्न कंपनियां आई। युवा प्रतिभागियों का प्राथमिक चयन कर जॉब अप्वाइंटमेंट लेटर (Job appointment letter) दिए गए। जिला रोजगार अधिकारी एबी खान (District Employment Officer AB Khan) ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 741 युवा प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिसमें 298 युवाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में अतिथिगण उपस्थित रहे। युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए उद्योग परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया। साथ ही निजी कंपनियों ने 19 स्टाॅल लगाए।
TAGS Redesign