उपनगर में बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगी
इटारसी। मुख्यमंत्री अधोसंचना विकास योजना अंतर्गत शहर में बन रहे 3.33 करोड़ के बड़े नालों का भूमिपूजन समारोह आज दोपहर सुदामा मैरिज गार्डन पुरानी इटारसी में आयोजित किया। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा के मुख्यातिथ्य में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने पार्षदों और सभापति की मौजूदगी में भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, सभापति भरत वर्मा, राकेश जाधव, सरोज उईके, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, शिवशंकर झलिया, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, पार्षद गीता पटेल, अनवर अली, अरविंद चंद्रवंशी, महेन्द्र चौधरी, राजकुमार यादव, भाजयुमो अध्यक्ष राहुल चौरे सहित पुरानी इटारसी के अनेक नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि पुरानी इटारसी में बारिश के दिनों में जलभराव की बड़ी समस्या थी, इन नालों के बन जाने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के लिए भी भूमि प्राप्त हो गई है, कुछ कागजी कार्यवाही शेष है, जो जल्द पूरी होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए करीब दो करोड़ की राशि राज्य शासन से ली जाएगी। उन्होंने कांग्रेस के आंदोलन के वक्त टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पर बिना नाम लिए टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस में दिल्ली से लेकर नीचे तक ऐसे ही लोगों को पद दिए गए हैं।
विरोध करने वालों पर कटाक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने नगर पालिका के कामों में हस्तक्षेप करने वालों का सीधा नाम न लेते हुए कहा कि जैसे बाधा दौड़ में कुछ बाधाएं आती हैं, यहां भी कुछ बाधाएं आती हैं, लेकिन हमें इनको पार करके दौड़ पूरी करनी है और जीतना भी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग रोज षड्यंत्र करते हैं कि कौन सा काम रोका जाए। उन्होंने अटल जी की कविता ‘बाधाएं आती हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा। कदम मिलाकर चलना होगा। का उदाहरण देते हुए कहा कि हम कदम बढ़ाकर चल रहे हैं। वे लोग प्रतिपक्ष का सहारा ले रहे हैं। उनको विकास नहीं दिख रहा है। उनकी आंखें साइड में हैं, सामने देख नहीं सकते हैं। मेडिकल में एक शब्द है ‘मोनो आक्युलर विजन इसमें साइड में आंखें होती हैं।
किस बात का जवाब दें
पिछले दिनों कांग्रेस के जवाब दो, हिसाब दो कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपको क्यों हिसाब दें। आपने अपने शासन में लाखों-करोड़ों रुपए के घोटाले किए, एक ही परिवार को 48 साल से बिठा रखा था, हमसे 48 महीने में ही हिसाब मांगने लगे। राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उनको इतनी भी जानकारी नहीं है कि डोकलाम मुद्दे की हकीकत क्या हे, वे लंदन में इस मामले में सरकार को दोष दे रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री यहां जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आने वाले हैं, जिसमें सभी बातों का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने संबल योजना और आयुष्मान योजना की जानकारी देकर कहा कि इससे गरीबों और पीडि़त लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस माह में शहर को कई बड़ी सौगात मिलने वाली हैं।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पुरानी इटारसी में बाढ़ की स्थिति काफी पीड़ा देती थी, हमने इस स्थिति से इस क्षेत्र को उबारने के लिए ही इन नालों की योजना बनायी और आज इसके लिए भूमिपूजन हुआ है। उन्होंने उम्मीद की है कि आगामी बारिश में यह क्षेत्र बाढ़ से बच सकेगा। उन्होंने बताया कि जल आवर्धन योजना भी पूर्ण हो गई है, अब शहर में पाइप लाइन के लिए 19 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, जल्द ही पाइप लाइन बिछाई जाएगी, इसके बाद आपके घर पानी पहुंचना शुरु हो जाएगा। सभापति राकेश जाधव ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी तथा कहा कि हमारी परिषद ने यहां बारिश में होने वाली तकलीफ को समझा है, इसलिए इन नालों का निर्माण हो रहा है। संचालन जयकिशोर चौधरी ने तथा आभार प्रदर्शन नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी ने किया।