इटारसी। गांववालों की सूझबूझ से करीब तीस एकड़ गेहूं का खेत जलने से बचा लिया गया। समीप के जंगल की आग (Forest fire) तेजी से गांव की तरफ आ रही थी। ग्रामीणों को जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण तेजी से आग की तरफ दौड़े और आग बुझाना प्रारंभ किया। इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गयी थी।
आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (tribal service committee tilak vermilion) के विनोद वारीबा ने बताया कि जंगल की आग गांव और खेतों की ओर आ रही थी। जंगल से सटी भूमि पर करीब तीस एकड़ में गेहूं की फसल लगी है। जैसे ही आग की सूचना गांववालों तक पहुंची, ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। इस बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) भी पहुंची और पानी की बौछारों से आग बुझायी गयी। ग्रामीणों की इस सतर्कता और सजगता से बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।