---Advertisement---

डॉक्टर से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार का ईनाम

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। जिला मुख्यालय नर्मदापुरम (District Headquarters Narmadapuram) के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में करीब ढाई करोड़ रुपए का गबन करने वाले आरोपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर आईजी (IG) ने 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। इटारसी (Itarsi) के आसफाबाद (Asafabad) निवासी मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अस्पताल संचालक डाक्टर सेठा (Hospital Director Dr. Setha) के बैंक खाते से उनके दस्तावेज की कूचरचना करते हुए 2 करोड़ 60 लाख 64 हजार 344 रुपए निकालकर गबन कर लिया था। उसके खिलाफ 14 जनवरी को धोखाधड़ी का प्रकरण कोतवाली थाना में दर्ज है।

फरार अभियुक्त मोहसिन खान निवासी वार्ड 26 पंजाबी मोहल्ला, आसफाबाद इटारसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन इरशाद वली (Inspector General of Police Narmadapuram Zone Irshad Wali) ने बताया है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी कराने में सहयोग/सूचना देने वाले को 30 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। अभियुक्त के संबंध में सूचना दूरभाष 07574-250123 अथवा 7049101031 पर भी दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन का मान्य होगा। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात यह आदेश स्वमेव प्रचलन में न होकर शून्य हो जाएगा।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन इरशाद वली ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी कराने में सहयोग/सूचना देने वाले को अब 30 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!