309 पॉलिसियों का सत्यापन, 2,15,7,840 रुपए एवं ब्याज का दावा

इटारसी। परिवार डेयरी एंड एलाइड लिमिटेड ग्वालियर के द्वारा डेयरी प्रोडक्ट के नाम पर राशि जमा कर भाग जाने वाली चिटफंड कंपनी के पीडि़त निवेशकों की पॉलिसियों के आकलन एवं सत्यापन का कार्य कलेक्टर के आदेश पर एसडीओ राधेश्याम बघेल द्वारा किया जा रहा है। निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया कि सत्यापन हेतु अधिकृत एनपी शर्मा तहसीलदार के कार्यालय में सुबह से ही गरीब और पीडि़त महिला व पुरूष लाइन लगाकर एकत्र हुये जिसे कार्यालयीन समय में 309 पॉलिषियों की प्रति एवं पहचान पत्र जमा कराये गये।
इटारसी में परिवार डेयरी की स्थाई संपत्ति होशंगाबाद मार्ग पर तीन मंजिला बिल्डिंग के क्रय-विक्रय पर पूर्व में ही 02 जून 2018 को स्थगन जारी कर रोक लगा दी गई है। आज पहले दिन 309 पॉलिसी धारकों की राशि 2157840/-रूपये व 12 प्रतिशत ब्याज की राशि का दावा पेश किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: