31 खंडपीठ करेगी 5371 प्रकरणों का निराकरण

Post by: Poonam Soni

National Lok Adalat will reach agreements on electricity theft and other cases on 14th September

होशंगाबाद। जिले में 10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों के निराकरण हेतु 26 न्यायिक एवं 05 गैर न्यायिक इस प्रकार कुल 31 खण्डपीठों का गठन किया है, जो न्यायालय में लंबित 1990 प्रकरणों का एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में विद्युत रिकवरी के 1307 बैंक रिकवरी के 725 संपत्तिकर के 1349 प्रकरणों का निराकरण करेंगीं।

नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग (electrical department) से संबंधित प्रकरणों में तथा नगरीय निकाय से संबंधित प्रकरणों में भारी छूट भी विभागों द्वारा प्रदान की जा रही है। प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश/अध्यक्ष आलोक अवस्थी द्वारा इन खण्डपीठों का गठन किया गया है तथा जनसाधारण से अपील की गई है कि जिनके प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किये जा सकते हो, वे इस अवसर का लाभ उठायें। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद प्रिवेन्द्र कुमार सेन (Privendra Kumar Sen) द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 की यह प्रथम नेशनल लोक अदालत है तथा इसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों के साथ-साथ विभागीय प्रकरणों को भी निराकरण हेतु रखा जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!