---Advertisement---

चौरिया कुर्मी समाज के 32 नवयुगलों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। आज बुधवार बैसाख शुक्ल त्रयोदशी के शुभ मुहूर्त में चौरिया कुर्मी समाज के 32 नव युगल जोड़ों का विवाह कृषि उपज मंडी के परिसर में संपन्न हुआ। चोरिया कुर्मी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का यह बारहवा वर्ष था। करीब 25000 सामाजिकजन इस विवाह के साक्षी बने।

आज बुधवार को प्रात: 9 बजे से आयोजिन प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम समस्त दूल्हे राजाओं की बारात धौखेड़ा नहर के पास प्रिंस गार्डन से गाजे बाजे के साथ निकाली गई, जो राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए विवाह स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंची।

यहां मुख्य द्वार पर समाज के युवा संगठन ने बारात की अगवानी की। दोपहर ठीक 12 बजे से पाणिग्रहण संस्कार प्रारंभ हुआ जिसमें विद्वान आचार्य पंडित मुरारी उपाध्याय एवं रवि शर्मा के नेतृत्व में 21 ब्राह्मणों के समूह ने करीब 3 घंटे में कन्यादान, सात फेरे एवं पैर पखराई सहित विवाह की सभी रस्में पूर्ण कराई।

इस दौरान समाज संगठन ने मंगलसूत्र एवं बिछिया सहित घर गृहस्थी का अनेक सामान वर वधू को भेंट किया। संगठन के अलावा वर वधू के परिजनों व रिश्तेदारों ने भी अनेक प्रकार के उपहार प्रदान किए। वरमाला एवं आशीर्वाद समारोह में समस्त दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर नए गृहस्थ जीवन में कदम रखा। समाज संगठन ने सभी नव युगल जोड़ों को श्रीरामचरित मानस की प्रति एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र गोपाल मलैया, जनपद सदस्य मनोज चौधरी, दुर्गेश चौधरी काजलखेड़ा एवं महेश पटेल पांजरा आदि ने भी नवयुगल जोड़ों को बर्तन सहित समस्त अनेक घरेलू सामग्री भेंट की।

इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, नेता प्रतिपक्ष रफतजहां सिद्दीकी, पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, राजपूत समाज की ओर से भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी, यादव समाज की ओर से मधुसूदन यादव, कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गौर, जिला अध्यक्ष चंचल पटेल, अरुण गालर आदि प्रतिनिधियों सहित चोरिया कुर्मी समाज के 25,000 से अधिक सामाजिक जन साक्षी बने।

इन 32 नव युगल जोड़ों के सामूहिक विवाह के साथ सभी ने सामूहिक स्नेह भोज भी किया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निरंतर 8 घंटे चले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के सभी संगठन पदाधिकारियों युवा संगठन के सदस्यों एवं सामाजिकजनो का अनुकरणीय योगदान रहा है। सब के प्रति चौरिया कुर्मी समाज संगठन अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने आभार व्यक्त किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!