टू व्हीलर (Two wheeler) सहित देशी शराब के 325 क्वार्टर (Quarters)जब्त

Post by: Rohit Nage

– दो शराब तस्कर गिरफ्तार गए
इटारसी। अवैध शराब (alcohol)के कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari)के निर्देशन में आज इटारसी (Itarsi)आबकारी बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बल ने इटारसी-सांवलखेड़ा मार्ग से भोपाल (Bhopal) की तरफ जा रहे दो बाइक (Bike) चालकों को पकड़कर जांच की तो गाड़ी में प्लास्टिक की दो बोरियों में रखी अवैध शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीब 85 हजार रुपए बतायी जा रही है।
आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू (Rajesh Sahu)ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मुखबिर से सूचना मिली कि इटारसी-सांवलखेड़ा मार्ग से होकर भोपाल की तरफ अवैध मदिरा परिवहन किए जाने की संभावना है। सूचना के आधार पर ग्राम सोनासांवरी के पास एक टू व्हीलर (Two wheeler)वाहन टीवीएस स्टार सिटी एमपी 05, एमबी 5865 को चेकिंग के दौरान रोका गया। तलाशी के दौरान गाड़ी में रखी हुई दो प्लास्टिक की बोरियों में भरे हुए देशी मदिरा प्लेन के 325 क्वार्टर (58.5बल्क लीटर) जब्त की गई। दोनों आरोपियों राहुल (Rahul) पिता वचन दायमा (Vachan Dayma) निवासी ग्राम बंडुआ एवं कोदूलाल (Kodu Lal)पिता फद्दा लाल केवट (Fadda Lal Kewat) ग्राम बंडुआ के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)( क) एवं (2)के तहत प्रकरण कायम कर दोनों को मौके से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में रखा गया है। कल दोनों आरोपियों को न्यायालय जेएमएफसी इटारसी (JMFC Itarsi)के समक्ष पेश किया जाएगा। आज की कार्यवाही में जब्त टू व्हीलर वाहन एवं देशी मदिरा की अनुमानित कीमत 85 हजार रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे (KK Chaure), आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi)शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!