33 केवी की विद्युत लाइन अंडर ग्राउंड की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जबलपुर रेल लाइन पर विद्युतीकारण कार्य में बाधक बन रही बिजली की 33 केवी की लाइन आज बंगलिया रेलवे गेट के पास से अंडरग्राउंड करने के चलते शहर को दो घंटे बिजली नहीं मिली। बता दें कि शहर को पथरोटा से बिजली मिलती है और 33 केवी की तीन लाइनों के जरिए शहर को विद्युत आपूर्ति की जाती है। एक लाइन एसपीएम को भी जाती है। यह लाइन जबलपुर रेल लाइन के ऊपर से होकर गुजरती है। वर्तमान में इटारसी से पिपरिया तक रेल विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है, ऐसे में ये विद्युत लाइन बाधक बन रही थी। रेलवे ने मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को उनकी लाइन को रेल लाइन के नीचे से करने का प्रस्ताव दिया था। आज उसी के चलते सुबह 10 से 11:30 और शाम 4 से 5:30 तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई। इस दौरान रेलवे ने लाइन को अंडरग्राउंड कराया। बिजली कंपनी के जेई वैभव मिश्रा ने बताया कि अभी एक लाइन ही अंडर ग्राउंड हुई है, तीन में से दो को आगामी दिनों में किया जाना है।

error: Content is protected !!