इटारसी। गर्मी में विद्युत उपकरणों के गर्म होकर जलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। लगातार गर्मी और लोड बढऩे से कई समस्याएं आती हैं। ऐसी ही एक समस्या बढ़े नहीं इसके लिए विभाग ने 33 केवी पर काम करके उसे दुरुस्त किया।
बिजली विभाग के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि रात में यहां गर्म होकर चिंगारी निकल रही थी और जम्फर जलने की आशंका थी। उसे आज दोपहर में करीब पौन घंटे लाइट बंद करके दुरुस्त किया है। इस दौरान पुरानी इटारसी, कोर्ट फीडर, टाउन फीडर, न्यास कालोनी और औद्योगिक क्षेत्र फीडर को बंद किया था जिससे इन फीडर्स से जुड़े क्षेत्रों में बिजली बंद की गई थी।