हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन
इटारसी। आदिवासी विकास खंड केसला के प्रमुख ग्राम सोनतलाई में अक्षय तृतीया के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें 34 नवयुगल जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
तवा तट पर बसे ग्राम सोनतलाई में यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आज दोपहर 12 बजे प्रारम्भ हुआ। जिसके तहत सर्वप्रथम दूल्हे राजाओं की भव्य बारात निकाली गई जो स्वर्गीय श्री रविशंकर दीवान स्मृति हाई स्कूल के रास्ते सम्पूर्ण ग्राम का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल मां कात्यायनी देवी मंदिर प्रांगण में पहुंची यहां बारातियों की आगवानी केसला जनपद अध्यक्ष गनपत सिंह ऊईकेए खंड पंचायत अधिकारी गोविंद तिवारीए सामूहिक विवाह प्रभारी मनोज कुमार सोनी एवं ग्राम सोनतलाई के समाजसेवी पंडित राजीव दीवान द्वारा की गई। तत्पश्चात सामूहिक विवाह प्रारम्भ हुआ। जिसमें सभी वर वधू का पाणिग्रहण संस्कार करवाया गया। सभी वर वधू को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 17.17 हजार रुपए के चेक एवं सभी दुल्हनों को स्मार्ट फोन के लिए 3.3 हजार के चेक भी प्रदान किए गए। इसके अलावा पाँच बर्तन एवं मंगल सूत्र भी दिये गए। वहीं माँ कात्यायनी देवी दुर्गा मंदिर समिति के द्वारा नवविवाहित जोड़ों को प्रेशर कुकर भेंट किए गए।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सम्पन्न हुए इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में केसला विकास खंड के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही श्री शतचंडी महायज्ञ समिति सोनतलाई के संयोजक राजीव दीवानए समिति सदस्य छुटटन पटेल, रामफल मीना, अशोक यादव, राकेश मालवीय, मुन्ना गुरु जी, बबलू तिवारी एवं लक्ष्मीनारायण यादव आदि का योगदान रहा।