इटारसी से गुजरेगी कुंभ मेला-2025 के लिए 34 विशेष ट्रेन फेरे

Post by: Rohit Nage

34 special train trips for Kumbh Mela-2025 will pass through Itarsi

इटारसी। रेल प्रशासन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सीएसएमटी/पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच 34 विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से भी गुजरेंगी।

सीएसटी-मऊ कुंभ मेला विशेष

  • 01033 कुंभ मेला विशेष 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 और 26 फरवरी 2025 को 11.30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मऊ पहुंचेगी।
  • 01034 कुंभ मेला विशेष 10, 18, 23, 26. जनवरी, 06, 23 और 27 फरवरी 2025 को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
  • ठहराव : दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवडिय़ा, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना,* मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आज़मगढ़।
  • संरचना : दो वातानुकूलित 2-टियर, चार वातानुकूलित 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

पुणे – मऊ कुंभ मेला विशेष

  • 01455 कुंभ मेला विशेष 08, 16., 24. जनवरी, 06, 08 और 21 फरवरी को पुणे से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मऊ पहुंचेगी।
  • 01456 कुंभ मेला विशेष 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09 और 22 फरवरी 2025 को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.45 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • ठहराव : दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवडिय़ा छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना*, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आज़मगढ़।
  • संरचना : दो वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी/चेयर कार, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार।

नागपुर – दानापुर कुंभ मेला विशेष

  • 01217 कुंभ मेला विशेष 26 जनवरी, 05, 09 और 23 फरवरी 2025 को नागपुर से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 01218 कुंभ मेला विशेष 27 जनवरी, 06, 10 और 24 फरवरी 2025 को दानापुर से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
  • ठहराव : नरखेर, आमला, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा। संरचना : दो वातानुकूलित 2-टियर, चार वातानुकूलित 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।
error: Content is protected !!