इटारसी। रेल प्रशासन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सीएसएमटी/पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच 34 विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से भी गुजरेंगी।
सीएसटी-मऊ कुंभ मेला विशेष
- 01033 कुंभ मेला विशेष 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 और 26 फरवरी 2025 को 11.30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मऊ पहुंचेगी।
- 01034 कुंभ मेला विशेष 10, 18, 23, 26. जनवरी, 06, 23 और 27 फरवरी 2025 को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
- ठहराव : दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवडिय़ा, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना,* मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आज़मगढ़।
- संरचना : दो वातानुकूलित 2-टियर, चार वातानुकूलित 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।
पुणे – मऊ कुंभ मेला विशेष
- 01455 कुंभ मेला विशेष 08, 16., 24. जनवरी, 06, 08 और 21 फरवरी को पुणे से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मऊ पहुंचेगी।
- 01456 कुंभ मेला विशेष 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09 और 22 फरवरी 2025 को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.45 बजे पुणे पहुंचेगी।
- ठहराव : दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवडिय़ा छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना*, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आज़मगढ़।
- संरचना : दो वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी/चेयर कार, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार।
नागपुर – दानापुर कुंभ मेला विशेष
- 01217 कुंभ मेला विशेष 26 जनवरी, 05, 09 और 23 फरवरी 2025 को नागपुर से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- 01218 कुंभ मेला विशेष 27 जनवरी, 06, 10 और 24 फरवरी 2025 को दानापुर से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
- ठहराव : नरखेर, आमला, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा। संरचना : दो वातानुकूलित 2-टियर, चार वातानुकूलित 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।