चोरी की 34 मोटर सायकल बरामद, इटारसी का है मुख्य आरोपी
34 stolen motorcycles recovered, Itarsi is the main accused

चोरी की 34 मोटर सायकल बरामद, इटारसी का है मुख्य आरोपी

होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद गुरकरन सिंह (SP Gurukaran Singh) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी होशंगाबाद मंजू चौहान (Additional SP Awadhesh Pratap Singh and SDOP Hoshangabad Manju Chauhan) के निर्देशन में थाना कोतवाली होशंगाबाद की पुलिस टीम लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों में सफलता प्राप्त कर रही है इसी क्रम को जारी रखते हुये कोतवाली पुलिस ने 34 मोटर सायकल जम करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से होशंगाबाद से मोटर सायकल चोरी की घटनायें हो रही थी। जिसकी धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी थाना कोतवाली होशंगाबाद निरीक्षक संतोष सिंह चौहान (TI Santosh singh Chouhan) को मोटर सायकल चोर गिरोह की तलाश के लिये उचित दिशा निर्देश देकर कोतवाली पुलिस को मोटर सायकल चोरी की घटनाओं एवं मोटर सायकल चोर को पकड़ने के लिये आदेशित किया गया था।

कैसे पकडाए आरोपी

उक्त दिशा निर्देश के पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग का कढ़ाई से पालन करते हुये सभी वाहनों को VDP पोर्टल पर चैक कर उनकी तसदीक की जा रही थी। 21 को थाना कोतवाली होशंगाबाद द्वारा बाबई नाके के पास वहाँ चेकिंग लगाई गयी थी। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि एक लड़का ब्लैक रेड कलर की पल्सर मोटरसायकल जिसके मास्क पर सफेद रंग के रेडियम में महाकाल लिखा है, जो चोरी की है, उसको लेकर पिपरिया तरफ जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। मौके पर गाड़ी के दस्तावेज पूछे जो नहीं होने पर संदेही  से उसकी नाम पता पूछते अपना नाम दीपक मेहरा पिता रामदास 28 साल निवासी राज टॉकीज के पीछे बजरंगपुरा इटारसी होशंगाबाद (Deepak Mehra, Itarsi) का रहने वाला बताया। उक्त व्यक्ति पर पुलिस टीम को संदेह होने पर हिरासत में लेकर थाना लाकर हिकमतअमली से पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लिया। जिसने अपने मेमोरेण्डम में बताया कि मैंने आज से करीबन 7-8 दिन पहले सेठानी पाट होशंगाबाद में एक पल्सर काले रंग की मोटरसायकल चोरी किया था और उसकी पीछे की नंबर प्लेट बदलकर उस पर अंग्रेजी में दक्ष लिखवाया था। जिसे में आज लेकर पिपरिया जा रहा था, जो यह वही मोटरसायकल है। उक्त मोटर सायकल इंजन नम्बर DHZRGMZ6434 चे नं MD2A11CZ8GRM26391 थाना कोतवाली के जरायम से मिलान करने पर उक्त मोटर सायकल कि चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली होशंगाबाद में अपराध का 857/19 धारा 379 भादवि पर दर्ज है।

कहाँ कहाँ रखी चोरी की मोटर सायकल

आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा और भी मोटरसायकल होशंगाबाद इटारसी क्षेत्रों से चुराई है, जो उसने 10 मोटरसायकल बजरंगपुरा इटारसी में अपने घर के अंदर कमरे में छिपाकर रखना बताया। जिसकी पुलिस टीम द्वारा तसदीक करने पर आरोपी के घर से राज टॉकीज के पीछे बजरंगपुरा इटारसी से बरामद कर धारा-41(1-4) जाफ़ो 379 भादवि में जब्त की गयी। आरोपी शातिर होने से थाना कोतवाली होशंगाबाद की पुलिस टीम को दो भागों में विभक्त कर पृथक पृथक पूछताछ के लिए आदेशित किया गया जो अन्य टीम द्वारा आरोपी दीपक मेहरा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पिपरिया निवासी राहुल पटेल को 02 गाड़ी बेचना बताया जिसे पुलिस टीम द्वारा राहुल पटेल के घर के भूसा की टपरी से बरामद की गयी। आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा तिनसरी तह बनखेड़ी निवासी वलविंद पटेल को 04 संदीप पटेल को 03 एवं नितेश पटेल को 05 गाड़ी बेचना बताया जो पुलिस द्वारा बलविंद पटेल के घर के पास से 04, संदीप पटेल के घर के पीछे बागुड़ से 03 मोटर सायकल एवं निवेश पटेल के बाड़े से 05 मोटर सायकल बरामद की गयी। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ग्राम सिलारी तह पिपरिया निवासी राधेश्याम मेहरा को 10 मोटर सायकल देना बताया, जो पुलिस द्वारा राधेश्याम के खेत में बनी झोपडी ग्राम कनवार घाना बनखेड़ी से बरामद की गयी। पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर कुल 34 मोटर सायकल कीमती करीबन 17,00,000/- रु को जब्त कर कब्जा पुलिस किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अन्य थानों को RM के माध्यम से सूचित किया गया है।

पकडाये आरोपी (Arrest accused)

1 दीपक मेहरा पिता रामदास उम्र 28 साल निवासी राज टॉकीज के पीछे बजरंगपुरा इटारसी होशंगाबाद
2. संदीप पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल नि० ग्राम सलैया किशोर तहसील बनखेड़ी
3. राधेश्याम मेहरा पिता रामगोपाल मेहरा नि0 सिलारी मंगलवारा पिपरिया
4. राहुल पटेल पिता भवानी सिंह पटेल उम्र 26 वर्ष नि0 ग्राम खपरिया थाना पिपरिया
5. बलविंद उर्फ बललू पटेल पिता ठाकुर दास पटेल उम्र 31 वर्ष नि० ग्राम तिनसरी थाना बनखेड़ी
6. नितेश पिता दिलीप पटेल उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम तिनसरी थाना बनखेड़ी

वारदात का तरीका
शातिर चोर गाड़ियों को चुराकर पार्किंग एवं अन्य सुनसान क्षेत्र में रख देता था एवं पुलिस से छुपते छुपाते खरीददार को बेच देता था।

मुख्य भूमिका इनकी रही
संतोष सिंह चौहान, हेमंत निशोद, के०पी० गौर, सुनील, वीरेंद्र शुक्ला, लक्ष्मण आमोल्या कार्य , प्रीतम बावरिया, महेंद्र चौहान, शैलेन्द्र वर्मा. ,अजब सिंह, संजीव कुमार, मेहरबान, अशोक चौबे, लोकेश जाट, कपिल, रवि कुशवाह, संदीप जोशी, संजय गौर।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!