नर्मदापुरम। खेलो इंडिया (Khelo India) की तर्ज पर 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के खेलो एमपी यूथ गेम्स (Khelo MP Youth Games) का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव (Mrs. Neetu Mahendra Yadav) ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश खेल प्रकोष्ठ संयोजक पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), आलोक राजपूत (Alok Rajput) सहित खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी व खेल समन्वयक महेंद्र पचलानिया (Mahendra Pachalania), जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव जगदीश जुनानिया (Jagdish Junania) ने एनएमवी कॉलेज नर्मदापुरम ((NMV College Narmadapuram)) में किया जिसमें तैराकी, कबड्डी, शतरंज खो-खो, मलखंब, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, खेलों में इटारसी, सिवनी मालवा, पिपरिया, सोहागपुर, बनखेड़ी, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के करीब 350 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
खेल वेटलिफ्टिंग में, उमा पटेल युवा खेल कल्याण अधिकारी, निर्णायक जगदीश जुनानिया नेशनल रेफरी के नेतृत्व में इटारसी से बालक वर्ग में हर्ष यादव, पृथ्वी सिंह और भदौरिया एवं बालिका वर्ग में ऋषिका पटेल का चयन किया। ये खिलाड़ी टीटी नगर स्टेडियम भोपाल होने जा रही स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।