सप्ताहभर नहीं हुए कार्यक्रम, अंतिम दिन रैली निकालकर समापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। यातायात पुलिस ने इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह को मजाक बना दिया है। 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन चलना था, लेकिन इटारसी में इस दौरान कोई कार्यक्रम ही नहीं हुए और आज समापन दिवस पर पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर वाहन रैली निकाली और सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया।
यह कहा जाए कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज़ हुआ ही नहीं और इसे अंतिम दिन अंजाम तक पहुंचाने की रस्म अदायगी कर ली गई। गत 24 अप्रैल से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना था। इस दौरान विभिन्न स्कूलों में जाकर ट्रैफिक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बच्चों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं, वाहन चैकिंग होती है और वाहन चालकों को याताया नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी जाती है, लेकिन इटारसी में एक दिन भी ऐसा कुछ नहीं किया गया। आज सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन दिवस था। महज आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने हेलमेट लगाकर वाहन रैली निकाली और सड़क सुरक्षा सप्ताह की रस्म अदायगी कर ली।

error: Content is protected !!