स्माइल वेन से 26 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। दूरस्थ ग्राम के कुपोषित बच्चों को ग्राम में ही चिकित्सकीय लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा जिले में स्माईल वेन चलाई जा रही हैं स्माईल वेन में अटल बाल पालक के रूप में जुड़े निजी चिकित्सक व शासकीय शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार उपस्थित रहकर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया जाता हैं।
इसी क्रम में परियोजना केसला अन्तर्गत आने वाले ग्राम मरयारपुरा के आंगनवाड़ी केन्द्र में निजी चिकित्सक डॉ. यूके शुक्ला शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा अपनी टीम के साथ 26 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया। अभिभावकों की काउंसलिंग कर पोषण परामर्श भी दिया। राजेश बाजपेयी अटल बाल पालक केसला द्वारा मरयारपुरा में सीलिंग फेन प्रदान किया। अटल बाल पालक के रूप में जुड़े निजी चिकित्सक डॉ यू.के.शुक्ला शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा निरंतर स्माइल वेन में अपनी सेवाऐं प्रदान कर दूरस्थ क्षेत्र को बच्चों को चिकित्सकीय लाभ प्रदान किया जा रहा है। पूर्व में भी डॉ शुक्ला ने आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम नयाचीचा, नयापोडार, धांसई, जालीखेड़ा, सुखतवा व छीतापुरा में भी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। डॉ. शुक्ला द्वारा सेक्टर केसला के सभी 27 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर होशंगाबाद जिले में सेक्टर केसला को सर्वप्रथम कुपोषण मुक्त करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे, पर्यवेक्षक सरोज साध, मंजूलता लवानिया, रेखा तिवारी एवं कुपोषित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!