37 बच्चों ने चतुर्मास संयम पालन का लिया संकल्प

37 बच्चों ने चतुर्मास संयम पालन का लिया संकल्प

बनखेड़ी। श्री 1008 वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में चर्तुमास (Chartumas) के प्रारंभ के अवसर पर 8 वे वर्ष में आध्यात्मिक बाल मंडल पाठशाला बनखेड़ी के 37 बच्चों ने संयम पालन करने का संकल्प (Oath) लिया। जिसमें रात्रि भोजन, जमीकंद और बाजार की बनी खाद्य पदार्थों का त्याग किया। प्रत्येक शनिवार और रविवार को पाठशाला आने का नियम संयम पर पाठशाला (School) की संचालिका मंजुषा जैन कहा की जीवन की धारा को एक निश्चित दिशा और निंयत्रित वेग में प्रवाहित करने का नाम है संयम (Moderation)। अपने मन और इंद्रियों को नियंत्रित रख कर जीवन को आगे बढ़ाने का नाम है, संयम (Moderation)। । आज गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर पाठशाला के बच्चों ने अपने गुरु मंजुषा जैन का सम्मान किया गया। अष्टानिका महापर्व के समापन पर जिन बच्चों ने नियमों का पालन किया। उन सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया और पाठशाला के बच्चों ने कोरोनावायरस (Corona)महामारी पर नाटक (Play)के माध्यम से संदेश दिया। इसमें जैन समाज के संजय जैन, सोनू जैन, बंटी जैन, सोनम जैन, नीता जैन, वंदना जैन, मोनिका जैन, नीतू जैन, अनिता जैन, लिंवासा जैन, दर्शना जैन, मंजु जैन, आशा जैन, सीमा जैन, रीमि जैन, नेहा जैन सहित समाज जन उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: