निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर में 38 मरीजों का आपरेशन के लिए चयन

Post by: Rohit Nage

38 patients selected for operation in free cataract checkup camp
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज 17 नवंबर 2024, रविवार को ओम आंख जांच केंद्र इटारसी के सौजन्य से चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बैरागढ़ भोपाल ने सिंधी कॉलोनी गली नंबर 1 में निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया।

शिविर में दृष्टि विशेषज्ञ सत्यवीर सिंह ने 105 मरीजों के आंखों की जांच की जिसमें चिन्हित 38 मोतियाबिंद के मरीजों को चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया।

इस अवसर पर शिविर में पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, चिरायु मेडिकल अस्पताल से पीआरओ जितेंद्र मेवाड़ा, मेडिकल स्टाफ तथा ओम आंख जांच केंद्र से प्रिंस बेलवंशी, कुमारी तनु मैथिल, कुमारी नेहा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!