Corona Virus: इटारसी के आधा दर्जन सहित जिले में 39 कोरोना संक्रमित मिले

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गुरुवार को इटारसी में आधा दर्जन सहित जिले में 39 कोरोना संक्रमित corona infected मरीज मिले हैं। इनको मिलाकर अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव Corona positive की संख्या 823 हो गयी है। स्वस्थ होकर 572 विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं जबकि 23 की मृत्यु हुई है। वर्तमान में 277 एक्टिव केस हैं।
आज इटारसी में छह मरीज मिले हैं जिनमें मालवीयगंज में 3, गांधीनगर, पांचवी लाइन और भाट मोहल्ला से एक-एक मरीज शामिल हैं। सिविल अस्पताल में आज कुल 44 सेंपल लिये गये और जिले में आज लिये सेंपल की संख्या 244 है। अभी जांच के लिए गये 984 सेंपल की रिपोर्ट ओना शेष है। अब तक जिले के कुल 13458 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें से 12,474 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। कुल 11202 लोग नेगेटिव रहे हैं। आज छह मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

पांच कंटेन्मेंट जोन खत्म
इटारसी और आसपास के गांवों से आज पांच कंटेन्मेंट जोन खत्म किये गये हैं। इन क्षेत्रों में आये पॉजिटिव मरीजों के बाद दो सप्ताह तक लैब से पुष्ट कोई अन्य मामला नहीं मिला। पॉजिटिव के सारे संपर्कों का 14 दिन फालोअप पूरा हो चुका है। इसके बाद आजाद नगर नयायार्ड, चयन कालोनी पुरानी इटारसी, जैन दाल मिल के सामने गांधीनगर, फेज-1 वृंदावन विहार कालोनी पुरानी इटारसी एवं वार्ड 12 ग्राम केसला के कंटेन्मेंटजोन खत्म कर दिये हैं।

ये बने नये कंटेन्मेंट जोन
आज मालवीय कालोनी नयायार्ड, इंगल चाल, नरेन्द्रनगर, गणेश नगर कालोनी, बंबई वालों के प्लाट के पास मालवीयगंज, ग्रीन वैली कालोनी के सामने जमानी रोड में कोरोना वायरस से संक्रमित नये मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों को प्रशासन ने कंटेन्मेंट जोन बनाकर पॉजिटिव मरीजों के घर और आसपास सेनेटाइजर का छिड़काव किया है। आज एक दर्जन नये कंटेन्मेंट जोन बने हैं। नये क्षेत्रों को मिलाकर अब यहां 41 कंटेन्मेंट जोन सक्रिय हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!