नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 391 लोगों ने करायी जांच

इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंघ ने आज रामनवमी के शुभ अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लगे शिविर में 391 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई।

बड़े मंदिर के पीछे जवाहर मार्केट में आयोजित शिविर में डॉ शशांक प्रताप सिंह, डॉ. नितेश दीवान, डॉ. कपिल खोदरे, शिवम सिंह, पूजा मालवी एवं पैरा मेडिकल स्टाफ प्रिया यादव, भूमिका वर्मा, सोनाली भागवत, अनुज, मनीष ठाकुर, शोभाराम पावक ने अपनी सेवाएं दीं। संयुक्त व्यापार महासंघ सचिव संघ सचिव सन्मुख दास सनी चेलानी ने बताया कि 391 मरीजों की जांच निशुल्क की गई एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सभापति राकेश जाधव, पार्षद श्रीमती कीर्ति दुबे एवं पार्षद श्रीमती मनीषा अग्रवाल, संयुक्त व्यापार महासंघ संरक्षक सुधीर गोठी, मोहनलाल चेलानी, कर्मवीर गांधी एवं दीपक हरिनारायण अग्रवाल, युवा शाखा अध्यक्ष लकी गुरियानी, महामंत्री अर्जुन भोला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। मंच संचालन सनी चेलानी ने एवं आभार राजेंद्र बबलू अग्रवाल ने व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: