3,95,950 रूपये का राजस्व वसूला

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया के मार्गदर्शन, परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के प्रभारी दीपक भल्लावी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह तोमर व टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बसों में किराया सूची, प्रेशर हार्न, स्पीड गवर्नर, अधिक किराया लिए जाने की शिकायत पर बसों की चेकिंग की। आरटीओ मनोज तेनगुरिया ने बताया कि इस दौरान कुल 168 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें ओवर लोड वाहन आदि भी शामिल है। इन सभी वाहनों से लगभग 3,95, 950 रूपये का राजस्व शुल्क वसूला गया। एक भारी मालयान वाहन पर एक लाख रुपये से अधिक का कर बकाया होने पर उसे जब्त कर खड़ा किया गया है । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।

error: Content is protected !!