4-5 अगस्त को रामधुन-सुंदरकाण्ड (Ramdhun-Sunderkand) की अनुमति

4-5 अगस्त को रामधुन-सुंदरकाण्ड (Ramdhun-Sunderkand) की अनुमति

भोपाल। राज्य शासन ने शासकीय देवस्थान और मंदिरों (Mandir) की 4 एवं 5 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमण से सावधानी और संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए रामधुन और सुंदरकाण्ड के रिकार्ड बजाने की अनुमति दी है। उल्लेखनीय है श्री राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम (Shri ram Janambhumi) के अवसर पर विभिन्न शासकीय देवस्थान एवं मंदिरों द्वारा उक्त अनुमति माँगी गई थी।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!