4 बाय 4 बैडमिंटन एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) के तत्वावधान में 4 बाय 4 बैडमिंटन एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक राकेश दुबे (Convenor Rakesh Dubey) ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। इन टीमों के नाम यलो स्पार्क, ब्लैक शील्ड, रेड रोज, व्हाइट टाइगर, ब्लू रेंजर, सुपर कोप, वारियर, रेनबो हैं। जिनके लगातार मैच हुए प्रतियोगिता का फाइनल मैच यलो स्पार्क एवं ब्लैक शील्ड के बीच हुआ। जिसमें यलों स्पार्क की जीत हुई। विजेता एवं उपविजेता टीम को संचालक, जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी एवं लायंस क्लब सुदर्शन के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी ने ट्रॉफी वितरित की। इस अवसर पर अतिथि जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी ने कहा कि यह अपने आप में एक अनूठी प्रतियोगिता है। जिसके लिए समस्त ग्रैंड एवेन्यू टीम और बेडमिंटन टीम बधाई के पात्र हैं।