वेस्ट गणेशा प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागी शामिल हुए, 12 का पुरस्कार के लिए चयन

Post by: Rohit Nage

40 participants participated in West Ganesha competition, 12 selected for award
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधी समाज में बेस्ट गणेशा प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागी शामिल हुए थे। निर्णायक कमेटी ने सभी का निरीक्षण करने के उपरांत 12 को पुरस्कार के लिए चयनित किया।

सिंधी कॉलोनी में प्रथम पुरस्कार जितेन्द्र बिजलानी, द्वितीय पुरस्कार गीत शिवदासानी, तृतीय पुरस्कार गौरव फुलवानी, चतुर्थ पुरस्कार सीमा भूमि नागदेव, पंचम पुरस्कार रवि मेघानी, विशेष पुरस्कार वंशिका कलवानी का चयन किया।

इसी तरह से कॉलोनी के बाहर प्रथम पुरस्कार मनीष सेतपालानी, द्वितीय पुरस्कार सौरभ शिवनानी, तृतीय पुरस्कार दीपक शांडिल्य, चतुर्थ पुरस्कार सेजल मोरवानी, पंचम पुरस्कार आर्यन दीपक मिहानी एवं विशेष पुरस्कार संदीप मिहानी के चयनित हुए। बाकी 28 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय सिंधु सभा मेन शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा इटारसी ने किया था।

error: Content is protected !!