40 percent discount will be available in the outstanding bill

समाधान योजना: बकाया बिल में मिलेगी 40 फीसदी छूट

विधायक डॉ. शर्मा ने किया समाधान योजना का शुभारंभ

इटारसी। बिजली बिल (Electricity bill) के बकायादारों को राहत देने के लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समाधान योजना लागू की है। पीपल मोहल्ला बिजली कंपनी कार्यालय में इस योजना का आज सोमवार को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने शुभारंभ किया, जिससे बिजली बकायादारों को राहत मिल सके। इस अवसर पर विद्युत वितरण कंपनी इटारसी में विधायक प्रतिनिधि विपिन चांडक, विद्युत वितरण कंपनी की डीजीएम पूनम तुमराम, भाजपा नेता जयकिशोर चौधरी, मयंक मेहतो, राहुल चौरे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा ने उपभोक्ताओं को बताया कि बिजली बकायादारों को इस योजना से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अगस्त 2020 तक विद्युत बिल की राशि स्थगित की थी। उस राशि में से 60 प्रतिशत राशि का भुगतान कर शेष 40 प्रतिशत राशि में छूट का लाभ उपभोक्ता ले सकते हैं।

डीजीएम पूनम तुमराम और शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delan Patel) ने बताया कि इस माह के विद्युत बिल में बकाया राशि जोड़कर नहींं दी गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि इटारसी वितरण केंद्र में आकर अपने-अपने विद्युत बिल की स्थगित की गई राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वर्तमान में समाधान योजना के अंतर्गत अपने-अपने विद्युत बिल की स्थगित की गई राशि में से 60 प्रतिशत का भुगतान करके शेष 40 प्रतिशत राशि की छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। श्री पटेल ने बताया कि कार्यालय से 35 सौ नोटिस बांटे गये हैं तथा 3000 ऐसे उपभोक्ता हैं जिनकी राशि एक हजार से कम ही स्थगित की हैं। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन कई उपभोक्ता केवल योजना की जानकारी लेने आये हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!